सोमवार, 1 जुलाई 2019

धुंध सुनहैरी

एक कविता- सुनहैरी धुंध


मालिक के किये हिस्से चार ।
कितना जालिम है संसार ।।

धर्म का मर्म ना जाने कोई ।
मानवता जाने कहाँ खोई ।।

स्वारथ  भेंट चढ़ी सच्चाई ।
कितनी बेबस है अच्छाई ।।

मंदिर मस्जिद बनी दुकान ।
पैसा बन बैठा भगवान् ।।

पापी मौज़ करे, फले फूले ।
और भलाई फंदे झूले ।।

राजनीत की धुंद सुनहैरी ।
वाह री जनता अंधी,बहरी ।

जात पात की गहरी खाई ।
जिसने दुनियां है बोराइ ।।

बेईमानी के सर पे ताज ।
ईमानदारी पड़ी नासाज ।।

अच्छों को मिलती हैं गाली ।
मक्कारों को मिलती ताली ।।

झूठ चाशनी लगे सुहानी ।
सत्य कहे मर जाए नानी ।।


सावन चौहान कारौली- एक कलमकार ...✍


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Sawan ki Hindi kavita