जल संरक्षण कल संरक्षण
।
आओ मिल प्रबंध करे
प्रयास चंद करें
जल को बचाएंगे तो,
कल को बचाएंगे ।।
जल से है जीवन ,
जल से ही है वन ।
जल ही बचा नहीं तो ,
जी नहीं पाएंगे ।।
रोको बर्बादी ज़रा,
सोच विचार करो,
आज जो ना सोचेंगे,
तो कल पछताएंगे ।
आने वाली नस्लों पे,
थोडा उपकार करो ।
पानी जो ना मिला तो,
वो फूल मुरझाएंगे ।
देखो बूँद बूँद को भी,
आदमी मोहताज है ।
एक दिन हम भी,
मोहताज हो जाएंगे
कैसे बर्बादी करे,
सोया ये समाज है।
अभी जो ना जागे,
वो ही दिन यहाँ आएँगे ।
पानी बिना अन्न नहीं,
खेत उपजाएंगे ।
पेट की ये भूख फिर क्या,
मिटटी से भुजाएंगे ।
सावन चौहान कारौली ...एक छोटा सा कलमकार "जल संरक्षण कल संरक्षण"
https://sawankigazal.blogspot.com/2019/07/fouji-vatan-ki-shan-hai-fouji.html?m=1
water conservation tomorrow conservation
,
let's make arrangements
make an effort
If you save water,
Will save tomorrow.
Life is from water
Forest is from water.
If there is no water left,
Can't live
stop wasting,
think over,
Those who do not think today,
Then tomorrow you will regret.
On the generations to come
Do a little favor
If water is not found,
Those flowers will wither.
Look at the droplet too,
The man is tempted.
One day we too
will be tempted
how to waste
Soy this is society.
Those who don't wake up now
That day will come here.
No food without water
The farm will grow.
What is this hunger for the stomach then?
Will be covered with clay.
Sawan Chauhan Karauli ... a small penman "Water Conservation Tomorrow Conservation"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Sawan ki Hindi kavita