Video ke lie click karne: -
https://youtu.be/fgKjL_f9hYM
पंख होते तो मैं उड़ जाती नन्द बाबा के द्वार
Vatan ki shan hai fouzy
सरहद की करते है हिफाजत,~~छोड़ कुटुम्भ परिवार
भारत माता की सेवा में, तन, मन~~~ करे निशार
वतन की…
देश की…
हिन्द की शान है~फौजी, मेरा अभिमान है, फौजी-2
जब चेन से हम सब सोवें, ये बर्फ में~ जिस्म गलावैं
सब सर्दी गर्मी झेलैं, सीने पे गोली ~~~~~ खावैं-2
दुर्गम से दुर्गम हिस्से में-2, डेट रहे ~~~~ इकस्यार
वतन की…
देश की…
हिन्द की शान है फौजी, मेरा अभिमान हैं ~फौजी-2
ये भारत माँ के बेटे, अलबेले~~~ ”वीर”~~निराले
बैरी के दल पे टूटे, बन के ~“घन”~~ काले काले
दुश्मन की छाती कापें-2, जब ठालेते ~ हथियार
वतन की...
देश की...
हिन्द की शान है फौजी, मेरा अभिमान हैं फौजी-2
इनके ही दम पे तिरंगा, ये लहर लहर ~~लहराएँ
ये राष्ट्र भक्त मस्ताने, हर मुश्किल से ~ ~टकराएँ
जिस्म का कतरा कतरा बोले, हिन्द की जय जयकार-2
वतन की…
देश की…
हिन्द की शान है फौजी मेरा अभिमान है फौजी-2
जब जब मिलता है मोका, ये जोहर खूब दिखावैं
रणबांके वीर हमारे, दुश्मन को~~’धूल’ ~ चटावैं
इनके लिए बजाओ ताली, सब मिल के एकबार
वतन की…
देश की…
हिन्द की शान है फौजी मेरा अभिमान है फौजी-2
कण कण माटी का गाता, इनके बलिदान की गाथा
केसरिया रंग से इनका है जन्म-जन्म का “नाता”
दिल से इन्हें नमन करता है “”सावन””~ बारम्बार
वतन की…
देश की…
हिन्द की शान है फौजी मेरा अभिमान है फौजी-2
सावन चौहान कारोली-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Sawan ki Hindi kavita