मंगलवार, 11 जून 2019

देशभक्त हैं?


देशभक्त हैं ?-एक कविता


हुर्रियत को पनपाने वाले देशभक्त हैं?
पाकिस्तान की गाने वाले देशभक्त हैं?

गांधी जी ने बात कही थी कौनसे दल को मिटाने की
कौन वजहा थी नेता जी की जासूसी करवाने की
जबरन सत्ता पाने वाले देश भक्त हैं?

हरि सिंह महाराज ने केशर क्यारी हमको सौंपी थी
कश्मीरी पण्डित की पीठ मे किसने कटारी घोपी थी
नरसँहार कराने वाले देश भक्त हैं?

कौन था जिसने देश विरोधी लोगों को पनपाया था
कौन था जिसने गद्दारों को सुरक्षा कवच दिलाया था
पाकिस्तां मे छाने वाले देश भक्त हैं?


दिल दुखता है JNU मे देश विरोधी नारों से
कोन लोग मिलने जाते हैं देश के उन गद्दारों से
बटवारा करवाने वाले देश भक्त हैं?


चोट लगे अपने सैनिक को चैन से कैसे सोते है
आतंकी मारा जाए तो सरीखे जनाजा होते है
ये पत्थर बरसाने वाले देश भक्त हैं?


देश रहा ना रहने लायक वापिस पदक लौटाते जो
जिस धरती ने सबको सींचा, असहिष्णु उसे बताते जो
ऐसा भ्रम फैलाने वाले देश भक्त हैं ?


संसद सामने संतों पे गोली किसने चलवाई थी
गौमाता के भक्तों की किसने लाशें बिछवाई थी
चौरासी करवाने वाले देश भक्त हैं?


घोटाले बाजों ने मिल कर शौर् उठाया भारी है
हंस को घेर लिया कौओं ने सीरत सूरत कारी है
घास तलक खाजाने वाले देशभक्त है


कवि - सावन चौहान कारोली https://sawankigazal.blogspot.com/2019/07/ho-gaya-paisa-bada-insan-se.html